दादरी : जवाहर नवोदय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
जवाहर नवोदय विद्यालय धूम मानिकपुर दादरी गौतम बुद्ध नगर के प्राचार्य/सह नोडल अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, धूम मानिकपुर, दादरी, गौतमबुद्ध नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों, विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ देखा। परीक्षा पे चर्चा के पाँचवे संस्करण के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ताल कटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली से दुनिया भर के छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया गया साथ ही छात्रों द्वारा परीक्षा के तनाव से उबरने हेतु पूछे गये प्रश्नों का जबाव माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अपनी अनूठी आकर्षक शैली में दिये गये, जो भविष्य में छात्रों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होंगे। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा छात्रों को निरन्तर शान्त मन से पढाई करने का संदेश दिया गया एवं कठिन परिस्थितियों में आत्मविश्वास बनाने रखने का मूलमंत्र भी दिया। परीक्षा पे चर्चा उपरांत प्राचार्य द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को सत्र 2021-22 की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामना देते हुए परीक्षा को तनावमुक्त करने हेतु मार्गदर्शन किया साथ ही विद्यालय के सभी विद्वान शिक्षकगणों से छात्र-छात्राओं को परीक्षा से तनावमुक्त करने हेतु उचित मार्गदर्शन करने का आग्रह किया गया, जिससे छात्र छात्राएं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके।