औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से मुलाकात कर ग्रेनो के उम्मीदों से कराया अवगत
ग्रेटर नोएडा: भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ शर्मा ने 30 मार्च को लखनऊ स्थित औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आवास पर मुलाकात करके उन्हें शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर भाजयुमो नेता ने ग्रेटर नोएडा के लोगों के उम्मीदों से अवगत कराया। भाजयुमो नेता ऋषभ शर्मा ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिला( नोएडा, ग्रेटर नोएडा) उत्तर प्रदेश का शो विंडो है ,हम सभी लोग जानते हैं कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी से हम सभी को बहुत उम्मीद है ,मुझे पूरा विश्वास है मंत्री जी के नेतृत्व में हमारे यहां चौहुमुखी विकास होगा। जिले में स्थित नोएडा अथॉरिटी ,यमुना अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और बेहतर सामंजस्य स्थापित करके जनकल्याण के लिए कार्य करेगा।