जीजा पर फायरिंग करने वाला दिल्ली पुलिस का सिपाही समेत दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : बीती दिनों पारिवारिक विवाद में कासना थाना क्षेत्र के लड़पुरा गाँव के मुख्य सड़क पर नवीन निवासी अस्तौली पर उसके साले ने दीपक ने फायरिंग कर जान लेने का प्रयास किया था। नाकाम होने पर साला मौके से फरार हो गया था। आज कासना थाना पुलिस ने जानलेवा हमला के आरोप में मुख्य आरोपी दीपक और उसके एक साथी सतीश नागर को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक दिल्ली पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति — थाना कासना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से हमले में प्रयुक्त पिस्टल व घटना में प्रयुक्त कार बरामद।
दिनांक 30.03.2021 को थाना कासना पुलिस द्वारा दिनांक 24.03.2022 को थाना कासना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लडपुरा के बाहर रोड पर दिन-दहाड़े नवीन पुत्र गजेन्द्र सिंह ग्राम अस्तौली थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर के ऊपर हुई जान लेवा हमले की घटना का मुख्य अभियुक्त दीपक(आरक्षी दिल्ली पुलिस) पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम सादुल्लापुर थाना इकोटेक -3 जिला गौतमबुद्धनगर मय सह अभियुक्त सतीश नागर पुत्र सुरेश नगर निवासी ग्राम सादुल्लापुर थाना इको-3 गौतमबुद्धनगर अभियुक्तों को ओमीक्रोन चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल 7.65 एमएम व 03 जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयोग में लायी गयी स्कार्पियो कार यूपी 16 सीजे 9861 बरामद किये गये हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. दीपक(आरक्षी दिल्ली पुलिस) पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम सादुल्लापुर थाना इको-3 जिला गौतमबुद्धनगर
2. सतीश नागर पुत्र सुरेश नगर निवासी ग्राम सादुल्लापुर थाना इको-3 गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
मु0अ0स0 84/2022 धारा 307/506/120(बी) भादवि थाना कासना गौतमबुद्धनगर
मु0अ0स0 89/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कासना गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण-
1. 01 पिस्टल 7.65 एमएम नाजायज
2. 03 जिंदा कारतूस
3. घटना में प्रयुक्त गाडी स्कार्पियो कार यूपी 16 सीजे 9861
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।