मुखबिरी के शक में दोस्तों ने  की युवक की निर्मम हत्या, फिर जला डाला

ग्रेटर नोएडा : ईकोटेक 3 पुलिस ने अधजली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए ह्त्या का खुलासा कर दिया है।  हत्या के आरोप में  चार लोगों को गिरफ्तार किया है।  ये सभी आपस में दोस्त हैं और इन्होने ही विवेक नाम के अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था और फिर उसकी पहचान छुपाने के लिए लाश को जला डाला था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडीसीपी ईलामारन जी ने बताया मृतक के परिजन ईकोटेक 3 विवेक के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।  जिसके बाद पुलिस विवेक के तलाश में जुट गई।  26 मार्च को पुलिस को विवेक का अधजला शव जलपुरा गाँव के जंगल से मिला।  29 मार्च को विवेक के माता पिता ने उसके लाश की शिनाख्त कर ली।  इधर पुलिस इस हत्या की जांच में जुट गई और विवेक के चार दोस्तों को धर दबोचा।
पूछताछ में विवेक के दोस्तों ने जब हत्या का कारण बताया तो वो चौकाने वाला था।  दरअसल विवेक और उसके पांच दोस्त बंद पड़ी फैक्ट्रियों व घरों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।  चोरी का माल ये कबाड़ी को बेच देते थे।  उनके इस हरकत से विवेक नाखुश था जिसका वो इजहार भी करता था।  इधर विवेक के दोस्तों को विवके पर पुलिस से मुखबिरी करने का शक हो गया।  जिसके बाद उन्होंने मौका देख विवेक को सुनसान जगह ले जाकर ईंट पत्थरों से मार मारकर मौत के घाट उतार दिया।  फिर बाइक पर उसकी लाश जलपुरा गांव के जंगल में ले गए और उसकी पहचान छुपाने के मकसद से लाश को जला डाला।  फिलहाल पुलिस ने गिरोह के सरगना फारूक समेत चार लोगों को  है।  वहीं इनका एक साथी अमन अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति — 

थाना इकोटेक -3 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में दिनांक 26.03.22 को मिले अज्ञात शव की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए पैट्रोल डालकर जलाकर फेंक देने वाले प्रकाश में आये 04 वाँछित अभियुक्त ( हत्यारे ) गिरफ्तार ।

आज दिनांक 30.03.2022 को थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा 4 अभियुक्त 1- फारुक उर्फ सफी उर्फ सफिया पुत्र रहीस नि0 ग्राम धनौली थाना बिल्सी जिला बदायू हालपता गढ्ढा कालोनी ग्राम हल्दौनी थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर 2- आकाश पुत्र नीरज निवासी पचोकरा टूण्डला थाना टूण्डला  जिला फिरोजाबाद हालपता करमवीर फौजी का मकान आईटीआई वाली गली ग्राम डेरिन थाना ईकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धऩगर 3-  संजय पुत्र हेमराज निवासी ग्राम धनौली थाना बिल्सी जिला बदायू हालपता मोहित का मकान पानी टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना ईकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर 4-  मोहन पुत्र अवधेश निवासी ग्राम भिखरा थाना विधूना जिला औरैया हालपता हरवीर नागर का मकान ग्राम डेरिन थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर को सुत्याना कट से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण-
अभियुक्त अपने साथी अमन पुत्र रामनारायऩ नि0 हल्दौनी थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्दनगर के साथ मिलकर बन्द पडी फैक्ट्री/कम्पनीयों में चोरी करते थे जिनको शक था कि मृतक विवेक पुत्र श्री संजय कुमार  नि0 ग्राम टिकुरी थाना वजीर गंज जिला बदायूं हाल नि0 हवीवपुर मकान रिसीपाल थाना इकोटेक 3 जिला गौतमबुद्धनगर  पुलिस को चोरी करने की खबर देता है। इसी कारण दिनांक 25.03.2022 की रात्री 8.30 बजे अपाचे व स्पलेन्डर मो0सा0 पर घुमाने की कहकर ले जाकर हत्या कर शव को जलपुरा गाँव के जंगल में फेंक कर पहचान छिपाने के लिए पैट्रोल डाल कर जला दिया था । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर दिनांक 26.3.22 को मु0अ0सं0 134/22 धारा 302/201भादवि पंजीकृत है । मृतक विवेक के शव की शिनाख्त उसकी माता व पिता द्वारा दिनांक 29.03.2022 को की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1.फारुक उर्फ सफी पुत्र रहीस नि0 ग्राम धनौली थाना बिल्सी जिला बदायू हालपता गढ्ढा कालोनी ग्राम हल्दौनी थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौ0बु0नगर उम्र 21 वर्ष ।
2.आकाश पुत्र नीरज निवासी पचोकरा टूण्डला थाना टूण्डला  जिला फिरोजाबाद हालपता करमवीर फौजी का मकान आईटीआई वाली गली ग्राम डेरिन थाना ईकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धऩगर उम्र 18.5 वर्ष ।
3.संजय पुत्र हेमराज निवासी ग्राम धनौली थाना बिल्सी जिला बदायू हालपता मोहित का मकान पानी टंकी के पास ग्राम हबीबपुर थाना ईकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 18 वर्ष ।
4.मोहन पुत्र अवधेश निवासी ग्राम भिखरा थाना विधूना जिला औरैया हालपता हरवीर नागर का मकान ग्राम डेरिन थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष ।

अभियुक्त फारूक उर्फ सफी उर्फ सफिया का आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 134/22 धारा 302 /201 /364 /34 भादवि थाना इकोटेक -3 जिला गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0 06/20 धारा 394/411 भादवि थाना इकोटेक 03 जिला गौतमबुद्दगर
3.मु0अ0सं0 16/20 धारा 394/504/411 भादवि थाना इकोटेक 03 जिला गौतमबुद्धनगर
4.मु0अ0सं0 17/20 धारा 392/411 भादवि थाना इकोटेक 03 जिला  गौतमबुद्धनगर
5.मु0अ0सं0 19/20 धारा 3/25 ए0 एक्ट थाना इकोटेक 03 जिला गौतमबुद्धनगर
6.मु0अ0सं0 168/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना इकोटेक 03 जिला  गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त आकाश का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 134/22 धारा 302/201/364/34 भादवि थाना इकोटेक 03 जिला गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त संजय का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 134/22 धारा 302/201/364/34 भादवि थाना इकोटेक 03 जिला गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त मोहन का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 134/22 धारा 302/201/364/34 भादवि थाना इकोटेक 03 जिला गौतमबुद्धनगर

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

यह भी देखे:-

ओला कैब ड्राईवर की निर्मम हत्या
गुंडा प्रवृत्ति के इन 22 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही
एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, कपिल मान और प्रवेश मान में चल रहे खूनी ...
अवैध गांजा सहित एक गिरफ्तार
जेडीयू नेता के बेटे को पुलिस ने किडनैपर्स से छुड़ाया, बीटा 2 पुलिस की किडनैपर्स से हुई मुठभेड़, एक क...
जानिए क्यों, #MeToo के फंदे पर लटका जेनपैक्ट कंपनी का सहायक उपाध्यक्ष
प्रतिबंधित पान मसाला एवं गुटखा की बिक्री के खिलाफ, 11 गिरफ्तार प्रतिबंधित पान मसाला-गुटखा बरामद
कमरे में पंखे से लटके मिले मृत मिले युवक-युवती, शवों के पास बिलख रहा थी आठ माह की बच्ची
जान की परवाह किये बिना दो बहादुर बहनों ने बदमाशों से लिया लोहा
लम्बे समय तक एक जगह जमे रहने वाले अमीनों का होगा तबादला
चोरी की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के हत्थे चढ़े दुजाना गैंग के आठ सदस्य
शातिर बदमाश गिरफ्तार
पशु चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद 
ग्रेटर नोएडा : लॉ की छात्र ने की ख़ुदकुशी
फ्लैट में घुसकर दम्पत्ति  की निर्मम हत्या