नॉर्थ वेस्ट कराटे चैंपियनशिप में कराटे प्लेनेट गौतमबुद्ध नगर के बच्चों ने परचम लहराया
ग्रेटर नोएडा : कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर के 11 बच्चों ने भाग लिया । मुख्य कोच संदीप सिंह तोमर व कोच कपिल नागर ने बताया कि यह इस चैंपियनशिप का नाम 5th नॉर्थ वेस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2022 जो की 27 मार्च 2022 को माया फार्म हाउस गाजियाबाद में आयोजित की गई । इस चैम्पियनशिप में कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर के 8 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल, 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत है । बच्चों में रोहित कुमार गोल्ड मेडल , अभय ठाकुर गोल्ड मेडल , प्रियांशु चौधरी गोल्ड मेडल , प्रशांत भाटी गोल्ड मेडल , रेयांश गोल्ड मेडल , अक्षित गोल्ड मेडल , निखिल भाटी गोल्ड मेडल, अभिमन्यु गोल्ड मेडल, लव सिल्वर मेडल , देवा ठाकुर ब्रोंज मेडल, रियल ब्रोंज मेडल जीत कर अपने गांव, परिवार का नाम रोशन किया।