सड़क के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की बात कर रही है वहीं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा किए गए विकास कार्यों के निर्माण में लगातार भ्रष्टाचार एवं घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग सामने आ रहा है। 130 मीटर रोड से सेक्टर सिगमा एवं सेक्टर 36 के बीच की सड़क हाल ही में बनी थी जिस सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। इस सड़क की जांच की मांग कर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण को पत्र लिखकर की है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा 130 मीटर रोड (आम वाले गोल चक्कर) से सेक्टर सिगमा एवं सेक्टर 36 के बीच की सड़क होली पब्लिक स्कूल गोल चक्कर तक बनाई गई थी। जिस सड़क के निर्माण को मात्र लगभग 6 महीने हुए हैं। सड़क में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया है। जिस कारण सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। कई जगह तो सड़क की नई परत उखड़ चुकी है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि सड़क पर बजरी बिखरी पड़ी है कभी भी दो पहिया वाहन गिरकर दुर्घटना हो सकती है। इस सड़क के निर्माण की मांग करप्शन फ्री इंडिया संगठन में 2019 से लगातार की तब जाकर यह सड़क बनी लेकिन उसके बावजूद भी सड़क के निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार किया गया है करप्शन फ्री इंडिया संगठन इस भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। वही उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात कह रही है लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निर्माण कार्यों में लगातार भ्रष्टाचार सामने आ रहा है।