बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली
बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के बीएड विभाग ने ग्रेटर नोएडा शहर के अलग-अलग हिस्सों में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। रैली को सफल बनाने के लिए कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में बढ़चढ कर हिस्सा लिया। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर डॉ. पूनम पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की जिसमें दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बताया और भारत दुनिया का 5वां प्रदूषित देश है, इसी को देखते हुए पर्यावरण सुरक्षा पर कॉलेज ने जनहित के लिए एक संदेश देने का काम किया है। रैली के दौरान छात्र और छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया जिसमें पेड़ अधिक है जहां-जहां, शुद्ध हवा है वहां-वहां, पौधे लगाएं और पानी दो, वृक्ष धरा का है आभूषण, दूर करता है प्रदूषण, चलो मिलकर आगे आएं, प्रदूषण को जड़ से मिटाएं। दूसरी तरफ बीएड के छात्र अजीत कुमार ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए एक बड़ी जनभागीदारी की जरूरत है इसके बिना पर्यावरण को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता। वहीं छात्रा विनीता चौहान ने कहा कि जिस प्रकार से पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी उसी प्रकार से पर्यावरण की स्वच्छता को लेकर प्रोग्राम चलाने की आवश्यकता है और उसमें यूथ की भागीदारी जरूरी है। इस मौके पर डॉ. चंद्रशेखर यादव, मुक्ता तिवारी, संगीता झा सहित अनेक छात्र और छात्राएं ने रैली में भाग लिया।