दहेज में कार न मिलने पर पत्नी की गला घोटकर हत्या करने का आरोप
ग्रेटर नोएडा : जारचा कोतवाली क्षेत्र के प्यावली जैतवारपुर गांव में एक महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गई। आरोप है महिला पर ससुराल पक्ष के लोग स्फिट डिजायर कार और नगदी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर महिला की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक महिला के भाई ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है।
खुर्जा के श्रीरियाल गांव के रहने वाले अरविंद ने वर्ष 2019 में बहन कविता की शादी प्यावली जैतवारपुर गांव के ओमपाल के बेटे शिवम से हुई थी। आरोप है शादी के बाद से शिवम और परिवार के अन्य लोग मिलकर कविता पर कार के लिए दबाव बना रहे थे। कार की मांग होने पर कविता कई बार दलील देती थी कि पिता की मौत हो चुकी है और भाई की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी मगर सुसराल के लोग कार की मांग को लेकर आए दिन उसे प्रताड़ित करते। जिसके लेकर कई बार ससुराल और मायके पक्ष के बीच पंचायत भी हो चुकी थी। पंचायत के बाद कुछ दिन तक स्थिति सामान्य रहती बाद फिर में ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगते। बुधवार को दहेज को लेकर घर में क्लेश हो गया। आरोप है कि शिवम और परिवार के अन्य लोगों ने गला दबाकर कविता हत्या कर दी। एसओ जारचा श्रीपाल ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में पति सास शर्मिला, जेठ मनीष समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है।