अखिलेश यादव का सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी के दसवें राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मिठाई वितरित कर खुशी मनाई।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी फकीर चंद नागर ने कहा कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की अगुवाई में बड़ा मुकाम हासिल करेगी और दिनों-दिन मजबूत होकर उभरेगी। सभी कार्यकर्ता अखिलेश यादव को एकबार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते थे। उनके नेतृत्व में काम करने के मौके को लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित और प्रसन्न है और कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरूवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके नेतृत्व आगरा के लिए रवाना हुए और अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के महत्वपूर्ण पल के साक्षी बने।
इस मौके पर सुधीर भाटी, रणवीर प्रधान, अजब सिंह भाटी, सुरेन्द्र नागर, कर्मवीर गुर्जर, कृष्णा चैहान, शिमला यादव, रामटेक कटारिया, शालिनी खारी, अमित रौनी, प्रमोद भाटी, इमरान मेवाती, युनूस खान, सुमित बैसोया, चै. हसरूद्दीन, बाॅबी खारी, गजेन्द्र पाली, जगत खारी, अनीस अहमद, मुकेश त्यागी, ओमवीर सैन, सुशील नागर आदि मौजूद रहे।