दो साल बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, छात्रों में दिखा उत्साह
कोविड गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूल प्रशासन ने शुरू कराए बोर्ड एग्जाम
नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी और फ्लाइंग स्क्वाड से रखी जा रही है नजर
दो साल बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। ये परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक जबकि दूसरी पाली का पेपर 2 बजे शुरू होगा और 5:15 मिनट तक चलेगा। इसके लिए जिले में 58 केंद्र बनाए गए हैं जहां 37520 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 20,511 हाईस्कूल और 17,009 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं। स्कूल प्रशासन कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक, सेनेटाइजर, मास्क और टेम्परेचर चेक का प्रयोग करके ही छात्रों को स्कूल के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
नोएडा के सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कालेज पर आयोजित हो रही यूपी बोर्ड का एग्जाम शामिल होने आये छात्रो हाथो को सेनेटाइज कराते और टेम्परेचर चेक करके, मास्क के साथ अंदर जाने दिया जा रहा है. बीते दो साल बाद अब यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को कराया जा रहा है। कोरोना काल में सभी 10वी और 12वीं के छात्रों को ऐसे ही प्रमोट कर दिया है। लेकिन अब जब कोरोना की रफ्तार थमी है तो सरकार ने बच्चों को परीक्षा में बैठने की इजाजत दी है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। जिसमे लाखो बच्चों हिस्से ले रहे है। यूपी बोर्ड का एग्जाम देने आये बच्चो में 2 साल के बाद हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्साह दिख रहा है। आज बोर्ड परीक्षा का पहला दिन है और पहला पेपर हिंदी का है।
वही कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना के चलते परीक्षा केंद्र पर मेडिकल कक्ष भी बनाया गया है। अगर किसी परीक्षार्थी को किसी तरह की दिक्कत होती है तो वह मेडिकल कक्ष में परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान बिजली की कटौती भी नहीं होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि नकल पर नकेल कसने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी और फ्लाइंग स्क्वाड से कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलवा केंद्रों को 11 सेक्टरों और 6 जोन में बांटा गया है। परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग भी होगी। शासन और जिला स्तरीय अधिकारी दफ्तर में बैठकर परीक्षा का लाइव प्रसारण देखेंगे।