बिजली घर में लगी भीषण आग
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा बिजली घर में लगी भीषण आग। आग लगने से मची अफरा-तफरी। बिजली घर में आग लगने से सैकड़ों गांवों की बिजली हुई प्रभावित। शार्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग। दमकल की गाड़ी मौके पर लेट पहुंची। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र की घटना
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के बिजली घर में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग लगने से बिजली घर के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारण लगभग सैकड़ों गांव के घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दमकल की गाड़ी थोड़ा लेट पहुंची और आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रही है। आग अभी तक बुझा ही नहीं गई है। आग पर फायर सुरक्षाकर्मी बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दे कि इस बिजलीघर से लगभग सैकड़ों गांव वह बिजली आपूर्ति होती है। और आग लगने के कारण ऐसा लगता है। कि आज इन गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी। हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। और आज ही इसे दुरुस्त करा कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।