सफाई कर्मचारियों के साथ भगत सिंह शहीदी दिवस व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
ग्रेटर नोएडा: आज बोधि तारु स्कूल में 23 मार्च को भगत सिंह शहीदी दिवस व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी सविता शर्मा द्वारा किया गया था। इस मौके पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पवार थी। वहीं विशिष्ट अतिथियों में बोधि तारु स्कूल के चेयरमैन के.एम. पांडेय , डीजीएम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सलील यादव, के.के. वर्मा , स्कूल की प्रिंसिपल रीना गुप्ता थीं। यह कार्यक्रम सफाई कर्मचारियों को समर्पित था। इस दौरान सफाई कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। इस सम्बन्ध में एक मांग पत्र डीएम को सौंपा जायेगा।
कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा, संजीव शर्मा दिनेश कटारिया ,सोनू बाल्मीकि ,रेखा बाल्मीकि ,राधे पाचा बाल्मीकि, बादल बाल्मीकि ,मनजीत कौर ,अर्चना दुबे ट्विंकल, राहुल रावण बाल्मीकि ,नितिन बाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।