एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा ‘पुरस्कार वितरण समारोह

आज एपीजे इंटरनैशनल स्कूल, ग्रेटर नौएडा में पुरस्कार वितरण समारोह 2022-2023 का आयोजनकिया गया | कार्यक्रम का आरंभ विशेष अतिथि माननीय धर्मवीरसिंह (DIOS, गौतम बुद्ध नगर), मुख्य अतिथि डॉ शेलेंद्र बहादुर सिंह (जिला सामाजिक कल्याण अधिकारी, ग्रेटर नोएडा) व प्रोफेसर विवेकसबरवाल (निदेशक वास्तुकार और योजना एपीजे स्कूल) की उपस्थिति में विद्यालयकी प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ. सरिता पांडे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व विद्यार्थियों के श्लोक उच्चारणके साथ किया गया। माननीय धर्मवीर सिंह (DIOS, गौतम बुद्ध नगर) ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए और विद्यार्थियों कोउनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं उन्हें प्रदान की उन्होंने बताया की हर विद्यार्थीबहुत विशेष होता है।                  
तदुपरांत विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया और उनके नृत्य को देखकर अभिभावक गण मंत्रमुग्ध होने लगे | विद्यालय की प्रधानाचार्याडॉ सरिता पांडे द्वारा विद्यालय की प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत की गई।             

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शेलेंद्र बहादुर सिंह जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएंदेते हुए उनका दिशा-निर्देश किया उन्होंने बताया छात्रों के ऑनलाइन माध्यम व तकनीकी का सदुपयोग करनेको कहा व अभिभावकों को भी उनकी मुख्य भूमिका के बारे में ज्ञात करवाया । कार्यक्रमके मुख्य अतिथियों एवं प्रधानाचार्या महोदया द्वारा विद्यार्थियों को उनके द्वारा प्राप्तउपलब्धियों पर पुरस्कार व छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। अस्मिता सिंह पानेशर (प्रेसिडेंटगोल्ड मेडल 2020-21), रितिक खुल्बे ( प्रेसिडेंटसिल्वर मेडल 2020-21), (समृद्ध कांत श्रीवास्तव ( कक्षा 12), कृष थरेजा ( कक्षा 11), अनुरव सिंह ( कक्षा 12), रनीशा अग्रवाल (पूर्व छात्रा कक्षा 12), प्रखर द्विवेदी ( पूर्व छात्र कक्षा12), व अन्य विद्यार्थियों को पुरस्कारवितरण किया। कार्यक्रम के समापन में विद्यार्थियों ने विद्यालयी गीत Soaring high is my nature  …………’ गाकर अपने विद्यालय की शोभा में चारचाँद लगा दिए। विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति को देखकरसभी अभिभावक भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्याडॉ सरिता पांडे द्वारा मुख्य अतिथियों व अभिभावक गणों को धन्यवाद दिया।                         

यह भी देखे:-

छात्र के व्यक्तित्व का शिल्पकार है शिक्षक : विक्रम सिंह, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिव...
जी एल बजाज इंस्टिट्यूट में स्वतंत्रता दिवस समारोह का गरिमामयी आयोजन
छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर, एसपी सुनीति ने छात्राओं को "मेरी सुरक्षा, मेरा दायित्व, मेरे हाथ...
बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारों से सुसज्जित प्रदेश में स्कूल चलो अभियान प्रारम्भ
समसारा विद्यालय में दीपावली पूजा का आयोजन
ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी-आईपीयू कॉलेज के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ शैक्ष्रिक सत्र का ...
कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए एकेटीयू में प्रशिक्षण शुरू
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में उत्तर भारत का 'सबसे बड़ा' टेक हैकाथॉन लॉन्च किया गया
जे पी इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में हुआ क्रिएटिविटी लीग 2024 टेक्नो फेस्ट का भव्य आयोजन
NIET के प्रबंधन विभाग में विशिष्ट व्याख्यान श्रृंखला का आरम्भ
जी.एन.आई.ओ.टी. में मची फ्रेशर्स पार्टी की धूम, अनामिका बनी मिस फ्रेशर तो उत्तम आदित्य मिस्टर फ्रेशर
आईआईएमटी : डॉक्यू फेस्ट में पीपल्स कॉलेज भोपाल और एमिटी यूनिवर्सिटी ने मारी बाजी
गलगोटिया विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति ने कार्यभार संभाला।
'विचार प्रवाह' में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल
जायडस कैडिला वैक्सीन ; 12 से 18 साल के बच्चों के लिए जल्द लांच होगी वैक्सीन, सुई का नहीं होगा इस्ते...
ग्रेटर नोएडा के अनुराग त्यागी को विशेष उल्लेख पुरस्कार