ग्रेटर नोएडा में खुद का आशियाना पाकर खिल उठे चेहरे

  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निर्मित भ‍वनों की योजना का किया ड्रा
  • एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुनने वाले 27 आवेदक हुए सफल
  • बुधवार को सेक्टर ज्यू थ्री के 86 भवनों के लिए निकाला जाएगा ड्रा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ज्यू वन, ज्यू टू  व ज्यू थ्री की 120 व 200 वर्ग मीटर के निर्मित भवनों की योजना का ड्रा किया गया। ड्रा के पहले दिन ज्यू वन व टू के 27 भवनों के लिए सफल आवेदक चुने गए। निर्मित भवन पाकर सफल आवेदकों की खुशी का ठिकाना न रहा। अब बुधवार को सेक्टर ज्यू थ्री के 86 भवनों का ड्रा होगा।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विगत वर्ष नवंबर में सेक्टर ज्यू वन, टू व थ्री में 120 व 200 वर्ग मीटर के 113 निर्मित भवनों की योजना लांच की थी। सेक्टर ज्यू वन में 200 वर्ग मीटर के 12 भवन, ज्यू टू में 120 वर्ग मीटर के 15 और ज्यू थ्री में 120 वर्ग मीटर के 86 भूखंड हैं। इन निर्मित भवनों के लिए ड्रा लंबित था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर मंगलवार को इस योजना का ड्रा शुरू हो गया। प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र की अध्यक्षता में जीएम प्रोजेक्ट ए.के. अरोड़ा, जीएम प्लानिंग मीना भार्गव, जीएम संपत्ति आर.के देव, एजीएम केके यादव, प्रबंधक वसी खान आदि अधिकारियों की मौजूदगी में तय समय सुबह 11 बजे से ड्रा शुरू हो गया। आवेदकों की सूची पहले ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in  पर अपलोड कर दी गई थी।  कुल 27 निर्मित भवनों का ड्रा किया गया। ये सभी भवन एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुनने वालों को प्राप्त हुए। ड्रा के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा गया। आवेदनकर्ताओं की पर्ची ड्रम में डाली जाती और आवेदकों में से किसी आवेदक को बुलाकर उसी से पर्ची निकालवाई जाती थी। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। प्राधिकरण के सोशल मीडिया एकाउंट पर लाइव प्रसारण भी किया गया। प्रत्येक भूखंड के ड्रा से पहले सभी आवेदकों के नाम का एनाउंस किया गया। मौके पर मौजूद आवेदकों ने प्राधिकरण की इस पारदर्शी प्रक्रिया की सराहना की। जिन आवेदकों के नाम भवन निकले, उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। ग्रेटर नोएडा में खुद का आशियाना हो सकेगा। वहीं, बुधवार को सेक्टर ज्यू थ्री के 86  निर्मित भवनों का ड्रा होगा। एसीईओ दीप चंद्र ने इन आवेदकों से भी ड्रा में शामिल होने की अपील की है।

यह भी देखे:-

जनपद में 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक फार्मर रजिस्ट्री के लिए चलेगा विशेष अभियान
UP ELECTION 2022:सुबह के 9:00 बजे तक गौतमबुद्ध नगर जिले में पड़ चुके हैं 8.7 फ़ीसदी वोट
आईईसी कालेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
बजट 2023 देश के भविष्य व विकास के लिए शानदार : अभिषेक मैत्रेय टैक्स एडवोकेट
सड़क हादसों में 7 वर्षीय बच्चे समेत दो की मौत
कोरोना वायरस : 24 घंटों में कोरोना वायरस के 33,376 नए मामले , 308 लोगों की कोरोना से मौत
जी डी गोयंका में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों व ...
ग्रेटर नोएडा में पहली बार होगा शतचंडी महायज्ञ, भूमि पूजन के साथ तैयारियां शुरू
आईईसी में दो दिवसीय जाॅब मेले का आयोजन आज से
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने अध्यापिकाओं को किया सम्मानित
सिटी हार्ट एकेडमी समूहगान प्रतियोगिता में रहा अव्वल
गुरु वंदन - छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : साईं बाबा की आज निकलेगी पालकी यात्रा
फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021: मुकेश अंबानी लगातार 14वें साल भारत के सबसे बड़े अरबपति,
श्री राम मित्र मंडल रामलीला : कैकई ने भरत के लिए मांगा राज, राम को 14 वर्ष का बनवास