यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर नोएडा पुलिस हुई अलर्ट,पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने जेवर रबूपुरा क्षेत्र के 10 स्कूलों का किया भ्रमण।
आगामी 24 मार्च से शुरू होने जा रहे यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है। अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने जेवर व रबूपुरा क्षेत्र के 10 स्कूलों का भ्रमण किया। साथ ही व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया भ्रमण करने के बाद उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य के साथ एक मीटिंग की, मीटिंग में उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि स्कूल गेट के बाहर चेकिंग के लिए अलग से कर्मचारी गण की व्यवस्था की जाए जिसमे पुरुष और महिला दोनों ही तैनात किए जाएं, परीक्षा देने वाले छात्रों की बाहर ही चेकिंग की जाए और उनके आईडी कार्ड व परीक्षा प्रवेश पत्र की सही ढंग से जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा स्थल पर अंदर भेजा जाए, इस दौरान उनके साथ एसीपी प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद रहे।