बिलासपुर में मदद के बहाने एटीएम बूथ में कार्ड बदलकर उड़ाई रकम
बिलासपुर में मदद के बहाने एटीएम बूथ में कार्ड बदलकर उड़ाई रकम
बिलासपुर:दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में एटीएम बूथ के अंदर मदद के बहाने कार्ड बदलकर तीन अज्ञात आरोपियों ने एक व्यक्ति के खाते से रकम उड़ा दी। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
कस्बा निवासी इदरीश ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित एक एटीएम बूथ के अंदर रुपये निकालने के लिए गए थे। उनका कहना है कि काफी देर तक जब रुपये नहीं निकले तो बूथ के अंदर पहले से मौजूद तीन युवकों ने मदद के बहाने उनका कार्ड ले लिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने कार्ड को चुपके से बदल दिया। जिसकी भनक पीड़ित को नहीं हो पाई। जब पीड़ित की रकम नहीं निकली तो उसके बाद पीड़ित थक हार कर अपने घर लौट आए। घर आने पर उनके फोन पर मैसेज आया। जिसमें उनके खाते से करीब 3 हजार निकले हुए थे। जिसके बाद पीड़ित ने भागकर बैंक पहुंचकर अपने खाते लॉक कराया। क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में कई वारदातें इसी प्रकार से हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की अनदेखी चलती बदमाशों के हौसले बुलंद है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि पुलिस ऐसे गैंग को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। जल्द ही गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।