नॉएडा में डिसिल्टिंग और स्टॉर्मवाटर ड्रेन सफाई में खर्च हो चुके करोड़ों रुपए, आरटीआई में हुआ खुलासा
आरटीआई में समाजसेवी रंजन तोमर को दी जानकारी
नॉएडा : प्राधिकरण द्वारा पिछले दस वर्षों में नालों की सफाई ,गाद को निकालने एवं बरसाती नालों की सफाई में 53 करोड़ रुपए खर्च किये हैं , यह जानकारी नॉएडा के समाजसेवी एवं नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर को एक आरटीआई के जवाब में प्राधिकरण ने ही दी है।
गौरतलब है की नॉएडा में नालों की सफाई एवं बरसाती नालों से सम्बंधित शिकायतें राष्ट्रिय हरित न्यायालय तक भी गई हैं , बरसात के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है , प्राधिकरण द्वारा इतना पैसा खर्च होने के बावजूद इतनी शिकायतों का आना अपने आप में एक सवाल है , यहाँ की जनता भी स्वच्छता पर कम ही ध्यान दे पाती है और कूड़े को अलग अलग करने की बजाये नालों में फेंक देती है जिससे यह समस्या और गंभीर होती जा रही है जिसपर ध्यान देने की ज़रूरत है।