एपीजी में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
“अतीत को याद करो, वर्तमान में जियो और अपने भविष्य की तलाश करो”
आज दिनांक -16/03/2022 को एपीजे इंटरनेशनल स्कूल , ग्रेटर नोएडा में प्राथमिक स्तर (कक्षा –KG और कक्षा V) के नन्हे – मुन्ने बच्चों द्वारा ग्रेजुएशन सेरेमनी के अंतर्गत अनेकानेकरंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्याश्रीमती डॉ. सरिता पांडे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तथा सभी अभिभावकों का अभिनंदन किया गया |
सर्वप्रथम के जी के नन्हे – मुन्नेविद्यार्थियों ने नृत्य पेश किया और उनके नृत्यको देखकर अभिभावक गण झूमने लगे | इसी श्रृंखला में कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने शिक्षा के महत्वको उजागर करते हुए अपने भविष्य को ऊंचाइयों के पथ पर अग्रसर होने को तत्पर हैं प्रस्तुतकिया गया | इतना ही नहीं कक्षा – के जी के विद्यार्थियों नेभी अपनी प्रस्तुति के द्वारा झंडे गाड़ दिए उन्होंने अपनी प्रस्तुति में एकसामूहिक गान Soaring high is my nature …………’ गाकर अपने विद्यालय की शोभा में चार चाँद लगा दिए तथा इसके साथही उन्नति के पथ की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरणा देता हुआ एक सामूहिक गान भी प्रस्तुतकिया गया | विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति को देखकर सभी अभिभावक भाव विभोर होउठे। मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा मिश्रा द्वारा सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया गयाऔर प्रधानाचार्य जी को और सभी अध्यापकों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। अंततः कार्यक्रम के अंत में कक्षा – के जी तथा कक्षा – पांच के विद्यार्थियोंको विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ. सरिता पांडेय प्रधानाचार्य जी द्वारा शपथग्रहण कराई गई और उन्होंने आगामी वर्ष के लिए दिशा-निर्देश दिए तथा अपने नौनिहालोंकी प्रतिभा की सराहना तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया |