पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ ई रिक्शा चोर

*चुनाव से फ्री हुई पुलिस लौटी एनकाउंटर मोड़ में…एफएनजी रोड पर हुए बदमाशों साथ में एनकाउंटर में एक बदमाश घायल, एक गिरफ्तार दो फरार*

नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस और ई-रिक्शा चोरी करने वाले बदमाशों के गैंग बीच देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है और दूसरे बदमाश पुलिस दबोचने सफल रही,दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. मुठभेड़ के गिरफ्तार दोनों बदमाश शातिर किस्म के चोर है। इनके कब्जे से चोरी की ई रिक्शा, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस मुठभेड़ घायल बदमाश की पहचान बदायूं जनपद के रहने वाले सुनील के रूप में हुई जबकि उसके साथी ब्रह्मपाल को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है, दो बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिसके तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के चोर है, बीते 3 मार्च को इन बदमाशों ने सोरखा शराब के ठेके के पास से एक ई-रिक्शा चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना सेक्टर-113 पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी।

रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को सेक्टर-113 पुलिस को सूचना मिली कि ई-रिक्शा चोरी करने वाले यह चोर एफएनजी रोड के पास से किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने एफएनजी रोड पर बैरीगेटिंग चेकिंग शुरू कर दी। तभी सामने से ई-रिक्शा में चार बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए सुपरटेक टावर के सामने पुस्ता रोड की ओर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश सुनील के पैर में गोली लग गई और एक अन्य बदमाश ब्रह्मपाल को पुलिस ने दौड़कर गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिसके तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है।

एडिशनल डीसीपी नोएडा ने बताया कि चोर मूलरूप से बदायूं जनपद के रहने वाले हैं। ये बदमाश नोएडा में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए 15 से 20 दिन नोएडा में रहते थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वापस बदायूं चले जाते थे। घायल बदमाश सुनील बदायूं से पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल अन्य फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। इनके कब्जे से 3 मार्च को चोरी हुई ई-रिक्शा, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

यह भी देखे:-

रिटायर्ड जज के बेटे से कार लूटने वाला बदमाश पंहुचा हवालात
विवाद के दौरान  हुई फायरिंग, राहगीर को लगी गोली, मौत     
अधिवक्ता से बाइकसवार बदमाशों ने की लूट
एल्विश से नोएडा पुलिस ने की 3 घंटे तक पूछताछ
पुराने दोस्त ने दो दिन पुराने बहस का बदला जान लेकर लिया फोन करके घर से बुलाया, विवाद के बाद मार डाल...
विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
फेसबुक पर दोस्ती, फिर बुलाकर करते थे ठगीः युवती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े सुन्दर भाटी के दो ईनामी शार्प शूटर, अवैध हथियार बरामद
शादी और लॉटरी के नाम पर नाईजीरियन्स करते थे ठगी, एसटीएफ ने दबोचा
खुद को गोली मारने का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
रेलवे लाइन के पास अज्ञात शव मिला
जाली नोट का धंधा करने वाले बदमाश गिरफ्तार
हरेंद्र प्रधान दादुपुर हत्या मामले में सुंदर भाटी दोषी करार 
सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, चोरी की टाटा सफारी  व महिंद्रा बोलेरो  बरामद 
मोबाईल लूटेरे ने खोल रखी थी टेलीकॉम की दूकान
मेडिकल कालेज में एडमिशन के नाम पर लाखों ठगे