अलग-अलग सड़क हादसों दो घायलों की उपचार के दौरान मौत
नोएडा। शहर में दो जगह हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि सेक्टर-6 के पास 28 सितंबर को एक सड़क हादसे में राम बिहारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर बीती रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।
इस मामले में उनके भाई राम मुरारी ने थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सूरजपुर क्षेत्र के कंटेनर डिपो के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक टैम्पो में टक्कर मार दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।