जाट समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ
ग्रेटर नोएडा: सेक्टर ओमेगा स्थित श्योरान इंटरनेशनल स्कूल में जाट समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । समाज के अध्यक्ष श्री उदयवीर सिंह ने सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया । समारोह के मुख्य अतिथि श्री अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर ने उपस्थित जनसमूह को नमन करते हुए कहा कि जाट बिरादरी ने हमेशा देश की रक्षा और विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है । समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री ओमवीर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बुलन्दशहर, श्री सुधीर चौधरी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अलीगढ़, एच.पी.सिंह परिहार रहे व मुख्य आकर्षण रहे ब्रज से आये लोक कलाकारों द्वारा होली के रसिया के माध्यम से समां बांधा। अंत में सभा के सभापति पूर्व कुलपति श्री रमेश चंद्र ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वीरेंद्र पूनिया, रामेश्वर चौधरी, नवीन चौधरी, चतर सिंह, जुगेंद्र तालान, गजेन्द्र अत्री, गवेंद्र तालान एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा|