समसारा विद्यालय के दसवीं के विद्यार्थियों ने टर्म वन की बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
सीबीएसई बोर्ड ने विद्यालयों की ईमेल आईडी पर दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम साझा किया। सीबीएसई द्वारा स्कूलों को भेजे गए परिणाम में समसारा विद्यालय के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा की टर्म वन की बोर्ड परीक्षा मे आशानुरूप अच्छे अंक प्राप्त करके सफलता प्राप्त की। विद्यार्थियों ने इस सफलता से अपने विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का सम्मान बढ़ाया। विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम एवं शिक्षकगण एवं अभिभावकों के सहयोग , उचित मार्गदर्शन से ही विद्यार्थियों ने यह सफलता प्राप्त की । आशा है कि विद्यार्थी इसी तरह टर्म -2 की परिक्षा में भी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर गौरान्वित करेंगे। इस अवसर पर समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या केप्टन प्रवीन राय जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनका मनोबल बढ़ाया । अभिभावकों एवं अध्यापकों के कठिन परिश्रम उचित मार्गदर्शन सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।