फसल ऋण मोचन योजना कैम्प 7 अक्टूबर से शुरू
ग्रेटर नया : डीएम गौतमबुशनगर बी.एन सिंह ने जनपद के किसान भाइयों को जानकारी देते हुए उनका आह्वाहन किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृषक ऋण मोचन (crop loan redemption scheme) के द्वितीय चरण में जिन किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है और जिनके ऋण माफ किए गए हैं उन्हें ऋण मोचन प्रमाणपत्र वितरण करने के लिए 7 अक्टूबर को दादरी तहसील प्रांगण में, 9 अक्टूबर को जनता इंटर कॉलेज जेवर में , तथा 10 अक्टूबर को सदर तहसील डाढा के प्रांगण में संबंधित तहसीलों के पात्र लघु एवं सीमांत किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण किए जाएंगे।
आयोजित होने वाले यह कैंप सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे । अतः संबंधित किसान अपनी-अपनी तहसील में निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेकर अपने ऋण मोचन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।