एनआईटी में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन

ग्रेटर नोएडा: NIET संस्थान में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फाइनल राउंड में भाग लेने के लिए टीमों का चयन करने हेतु दो दिवसीय इंटरनल हैकाथॉन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया । जिसमें कुल 38 टीमों ने भाग लिया । इस वर्ष का स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन कंपटीशन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें युवा छात्रों को 559 समस्याओं के विवरण दिए गए हैं जिनमें से 457 सॉफ्टवेयर पर आधारित हैं और 102 हार्डवेयर पर आधारित हैं । यह समस्याएं भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, इसरो, डीआरडीओ और अन्य सरकारी विभागों द्वारा दी गई है। एनआईईटी संस्थान में 28 टीम सॉफ्टवेयर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के लिए अपनी जगह बनाने के लिए कठिन संघर्ष कर रही हैं जबकि हार्डवेयर प्रतियोगिता के लिए 10 टीमों ने अपना नामांकन किया है। एनआईईटी संस्थान में छात्रों ने 11 वृह्द क्षेत्रों में से 31 समस्याओं के समाधान के लिए विषय चुने हैं । इस वर्ष प्रतियोगिता के नियम के मुताबिक केवल 10 टीम ही एक संस्थान से चयनित की जा सकती हैं तथा 5 टीमों को प्रतीक्षा सूची में रखा जा सकता है । राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी एक समस्या के समाधान के लिए अधिकतम 125 टीमों को ही प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर चुना जाएगा। हर टीम में 6 छात्र और 2 मेंटर हो सकते हैं। मेंटर का चयन शिक्षा जगत या औद्योगिक जगत से किया जा सकता है। प्रत्येक टीम में कम से कम एक छात्रा का होना अनिवार्य है। संस्थान स्तर पर चयनित टीमें स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की वेबसाइट पर 10 मार्च से प्रतिभाग के लिए आवेदन कर सकती हैं। आज इंटरनल हैकाथॉन प्रतियोगिता का उद्घाटन संसथान के एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेजिडेंट श्री रमन बत्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ विनोद काप्से, निदेशक (अकादमिक) डॉ बी सी शर्मा, निदेशक (प्रोजेक्ट्स एंड प्लानिंग) डॉ प्रवीण पचौरी, डीन डॉ रेखा कश्यप, प्रो पंकज त्यागी, प्रो कुमुद सक्सेना, प्रो प्रियंका चंदानी, प्रो रितेश रस्तोगी, प्रो विनीत वर्मा, श्री मयंक दीप खरे, श्री आशुतोष कुमार सिंह, श्री संजय मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉ सीएस यादव, डॉ श्याम लाल वर्मा, डॉ वी के पांडे, डॉ पवन शुक्ला, डॉ विवेक कुमार, डॉ हितेश कुमार, डॉ राजकुमार गोयल, प्रो हर्षवर्धन मिश्रा, प्रो हर्ष अवस्थी शामिल रहे। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में प्रो अदिति मट्टू, श्री राहुल शर्मा और श्री विवेक रंजन का विशेष सहयोग रहा। श्री रमन बत्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रगणो को हैकथॉन की राष्ट्र की समस्याओं के सफल समाधान खोजने में छात्रों की भूमिका से परिचित कराया। डॉ विनोद काप्से ने छात्रों को समस्या की तह में जाकर विश्लेषण आधारित समाधान प्रक्रिया को अपनाने पर जोर दिया। डॉ बी सी शर्मा ने छात्रों को इनोवेशन की उपयोगिता से परिचित कराया। डॉ प्रवीण पचौरी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के बदले स्वरुप से छात्रों को अवगत कराया और संस्थान की ओर से भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को छात्रों को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का यह अवसर प्रदान करने के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो अनिल सहस्रबुद्धे तथा शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल के पदाधिकारियों श्री राकेश रंजन, डॉ अभय जेरे और डॉ मोहित गंभीर के भारत में आयोजित की जाने वाली हैकाथॉन प्रतियोगिताओं को विश्व पटल पर एक नयी पहचान दिलाने के लिए किये जाने वाले अथक प्रयासों की सराहना की और भरोसा दिलाया कि एनआईईटी हमेशा राष्ट्र निर्माण की लिए किए गए प्रयासों में उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा रहेगा।

यह भी देखे:-

रेयान स्कूल ग्रेटर नोएडा के 12 वीं के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन
समसारा विद्यालय में बच्चों ने देखा पीएम मोदी का फिट इंडिया मूवमेंट का सीधा प्रसारण
एस्टर पब्लिक स्कूल में हर्षौल्लास एवं धूम धाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
मण्डलीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का सफल आयोजन
स्काइलाइन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में कला सप्ताह 
फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" का प्रमोशन करने शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय
न्याय का उजाला अब हर जरुरतमंद तक: जनहित लॉ कॉलेज में विधिक सहायता केंद्र का शुभारंभ
शारदा विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल मूट कोर्ट का आयोजन, लॉ कॉलेज देहरादून की टीम बनी विजेता
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जीबीयू में कुलपति ने चलाया स्वच्छता अभियान
गलगोटियास विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण शिखर सम्मेलन 2023 का किया गया आयोजन
जेपी इंटरनेशनल स्कूल की अनन्या सिंह हिंदी राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से हुईं सम्मानित
शारदा विश्विद्यालय: नर्सिंग के विद्यार्थियों ने ली सेवा की शपथ
आर्मी इंस्टिट्यूट में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन : रचनात्मक क्षमता और समस्या समाधान कौशल दिलाता है छात्रो...
Deepotsav in Ayodhya: पुष्पक विमान से आएंगे बंगाल की सीता संग दिल्ली के राम
शारदा यूनिवर्सिटी ने स्कॉलरशिप के आवेदन की समयसीमा 10 दिन और बढ़ाई