यूपीएससी में सेलेक्ट होकर मनुज जिंदल ने बढ़ाया ग्रेटर नोएडा शहर का मान, जानिए आईएस बनने तक उनके संघर्ष की कहानी
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के सूरजपुर कस्बे के रहने वाले मनुज जिंदल का चयन संघ लोक सेवा आयोग में हुआ है । मनुज को 53वीं रैंक मिली है। आज देर शाम UPSC ने परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी । मनुज ने अमेरिका से कॉमर्स में बेचलर डिग्री प्राप्त किया है।
मनुज जिंदल ने वर्ष 2005 में NATIONAL DEFENCE ACADEMY के परीक्षा क्वालीफाई की थी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई और मेडिकली अनफिट होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था। अब मनुज अपनी इस शानदार कामयाबी से बेहद खुश हैं। मनुज जिंदल ने बताया, उनके पिता सेवानिवृत बैंक अधिकारी हैं। वर्तमान में उनका परिवार ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे और गाजियाबाद में रहता है ।
मनुज के दो छोटे भाई हैं। मनुज ने बताया कि वो प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते थे। बारहवीं पास करते ही एनडीए पास किया। सेना में सेवा करने का अवसर मिला लेकिन दुर्भाग्यवशट्रेनिंग के दौरान चोट लगने के कारण वापस लौटना पड़ा। वह दौर उनके लिए बड़ा कठिन रहा । दोबारा नए सिरे से शुरूआत की। बीकॉम करने के लिए वो अमेरिका गया। वहां से वापस लौटकर सिविल सर्विसेज के लिए तैयारी की। बुधवार को आए परिणाम में कामयाबी मिल गई है।
यूपीएससी की परीक्षा कोई हौवा नहीं है। केवल नियमित रूप से अध्ययन और दृढ़ निश्चय से सफलता तय है। मनुज जल्दी भारतीय प्रशासनिक अकादमी जाएंगे। उनकी इच्छा है कि उन्हें गृह प्रदेश में नियुक्ति मिल जाए। जिसके लिए आवेदन में उन्होंने शीर्ष विकल्प रखा है। लेकिन कहते हैं कि पूरे देश में कहीं भी सेवा करने का मौका मिलेगा, वह जाएंगे।