जिला -पुलिस प्रासाशन की बड़ी कार्यवाही , सात और गुंडों पर लगाया गया गैंगस्टर
ग्रेटर नोएडा : जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के सात और गुंडों पर गेंगस्टर लगाया गया है।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर योगेश पुत्र राकेश निवासी सुहेड़ी मोहम्मदपुर थाना दनकौर, सुभान पुत्र शेरू निवासी कादलपुर थाना रबूपुरा, तस्लीम पुत्र मंजूर निवासी कादलपुर थाना रबूपुरा, जोगिंदर उर्फ योगी पुत्र स्वर्गीय चंदर निवासी कनारसी थाना दनकौर, नितिन शर्मा पुत्र प्रेम शर्मा निवासी घंघोला थाना ग्रेटर नोएडा, सचिन पुत्र ओमबीर भाटी निवासी रामपुर माजरा थाना दनकौर, अमित पुत्र अजीत उर्फ कल्लू बंसल निवासी घंघोला थाना ग्रेटर नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्रवाई करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त सख्त कार्यवाही की जाएगी। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।