आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में वेबिनार का आयोजन
- उद्यमी बनाने के लिए सरकार की पहल” पर कॉलेज में वेबिनार
शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में की ईडी सेल ने ” विषय को लेकर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ, शिक्षाविद् और छात्रों ने भाग लिया। कॉलेज ऑफ मेनेजमैंट के डॉयरेक्टर डॉ. अभिन्न बख्सी भटनागर ने “उद्यमी बनाने के लिए सरकार की पहल” विषय पर बोलते हुए कहा कि आज युवाओं के सामने रोजगार के अवसर घटते जा रहे हैं। ऐसे समय में नौकरी की दौड़ छोड़कर युवाओं को अपने अंदर उद्यमिता विकसित करने की जरूरत है। जिससे वह उद्यमी बनकर दूसरों को नौकरी देने लायक बन सकें। इसी के साथ ही डॉयरेक्टर ने कहा कि छात्रों को स्वरोजगार की राह अपनाना आज के समय की जरूरत है। वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो, उमेश कालरा ने छात्रों के सामने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत के युवा उद्यमियों के लिए सरकार लगातार नीति बना रही है और इसको लेकर सरकार काफी गंभीर है। इसी के साथ ही उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार से वह अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। वेबिनार में सैकड़ों छात्रों के साथ अनेक फैक्लटी ने भी भाग लिया इसी के साथ ही छात्रों ने मुख्य अतिथि से कई प्रश्न भी पूछे। वहीं वेबिनार के दौरान ईडी सेल की अध्यक्ष डीन डॉ. विभा सिंह और नीरज पंवार ने भी अपने विचार छात्रों से समक्ष रखे।