नशीले पदार्थों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार 

ग्रेटर नोएडा :  थाना दनकौर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस, 10 खोखा कारतूस, 01 अवैध तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस व 02 गाड़िया(सीजशुदा)बरामद।

 

दिनांक 26.02.2022 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त 1.सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम लखनावली, थाना सूरजपुर, जिला गौतमबुद्धनगर 2.मोहित पुत्र सुखलाल निवासी एचडीएफसी वाली गली, सूरजपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर 3.दीपक पुत्र सोमवीर सिंह निवासी ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के गलगोटिया कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस व 10 खोखा कारतूस, 01 अवैध तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस व 02 गाड़िया(सीजशुदा) स्विफ्ट कार नं0 UP16AY6407 एवं 01 स्कोडा  कार नं0 GA08H7216 बरामद की गई है। अभियुक्त गांजा/शराब की तस्करी करते है और उक्त तस्करी के लिये अवैध शस्त्रो का प्रयोग करते है। पूर्व में भी कई थानों से जेल जा चुके है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम लखनावली, थाना सूरजपुर, जिला गौतमबुद्धनगर।
2.मोहित पुत्र सुखलाल निवासी एचडीएफसी वाली गली, सूरजपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
3.दीपक पुत्र सोमवीर सिंह निवासी ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त सोनू

1.मु0अ0सं0 360/16 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 691/16 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0 273/18 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना ईकोटेक तृतीय, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 894/18 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 51/19 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0 53/19 धारा 147/323/504 भा0द0वि0 थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0 497/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0 496/19 धारा 8/20 NDPS Act थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0सं0 315/21 धारा 8/20 NDPS Act थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0 48/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त मोहित

1.मु0अ0सं0 399/18  धारा 307 भा0द0वि0 थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 49/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त दीपक

1.मु0अ0सं0 109/19 धारा 379 भादवि थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 50/22  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1.02 अवैध पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस व 10 खोखा कारतूस
2.01 अवैध तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस
3.02गाड़िया(सीजशुदा) स्विफ्ट कार नं0 UP16AY6407 एवं 01 स्कोडा  कार नं0 GA08H7216

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

यह भी देखे:-

हथियार तस्कर गिरफ्तार:मध्यप्रदेश से तमंचा लाकर करता था सप्लाई
ग्रेटर नोएडा : कमरे में सो रहे युवक की निर्मम हत्या
20 वीं मंजिल से कूदकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की खुदकुशी
दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट लगी कार बरामद
कासना पुलिस ने शातिर चोर दबोचे, चोरी के सोलर प्लेट बरामद
 कार में मांस भरकर बेचने जा रहे थे, पहुंचे हवालात 
व्यापरी से रंगदारी मांगने वाले दुजाना गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार
बाइक चुराते हुए चोर को दबोचा, लोगों ने की जमकर धुनाई
अल्फा 2 सेक़्टर में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 3 फरार, मिलावटी शराब बरामद
इस हिस्ट्रीशीटर को महीनों से तलाशरही थी पुलिस, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
एक्शन में आबकारी विभाग , अवैध शराब और ओवर रेटिंग को लेकर चलाया गया बड़ा अभियान, ताबड़तोड़ छापा
बीजेपी नेता को फ़ोन पर मिली जान से मारने व गाँव छोड़ने की धमकी
विभिन्न जगहों से तीन वाहन चोरी
कार लूट कर भाग रहे बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
कमांडेंट को जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों ने हज़ारों की ठगी की
छात्रों को गांजा सप्लाई करने वाला गिरोह का पर्दाफाश , गांजे की बड़ी खेप पकड़ी