अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद 

नोएडा : सेक्टर  58 पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।  इनसे अवैध शराब
थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा 02 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से मय 90 पव्वा अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।

दिनांक-23.02.2022 को थाना सेक्टर 58 पुलिस व आबाकारी टीम द्वारा 02 शराब तस्कर अभियुक्तों 1.संदीप कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सांई पब्लिक स्कूल के पास खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद 2.शिवम पुत्र महेश चन्द्र निवासी सांई पब्लिक स्कूल के पास खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद को सी ब्लाक सेक्टर-57 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 90 पव्वा अवैध देशी शराब शिल्पा ब्रांड तनू मसालेदार बरामद।

अभियुक्तों का विवरणः

1. संदीप कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सांई पब्लिक स्कूल के पास खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद
2. शिवम पुत्र महेश चन्द्र निवासी सांई पब्लिक स्कूल के पास खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0-92/2022 धारा-60 आबकारी अधिनियम थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः-

90 पव्वा अवैध देशी शराब शिल्पा ब्रांड तनू मसालेदार

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।



थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दो शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक पेटी शराब व तीन पेटी बियर मय टीयूवी गाडी के बरामद।थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दो शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक पेटी शराब व तीन पेटी बियर मय टीयूवी गाडी के बरामद।
आज दिनांक 24.02.2022 को थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा 02 शराब तस्कर अभियुक्तों 1. अमित कुमार पुत्र रविंद्र राय निवासी 43 बी द्वितीय फ्लोर सेक्टर 91 फरीदाबाद हरियाणा 2. मनी मिश्रा पुत्र वीरेंद्र मिश्रा निवासी ए 593/926 अली गांव दिल्ली को कार टीयूवी 300 रजिस्ट्रेशन नम्बर एचआर 51बी 9412 में एक पेटी में कुल 35 पव्वे अंग्रेजी लाइट ब्लू हरियाणा मार्का व 3 पेटी किंगफिशर बियर जिसमें 72 कैन किंगफिशर स्ट्रान्ग प्लेटिनम बियर के साथ जीरो पाइन्ट से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः 1. अमित कुमार पुत्र रविंद्र राय निवासी 43 बी द्वितीय फ्लोर सेक्टर 91 फरीदाबाद हरियाणा 2. मनी मिश्रा पुत्र वीरेंद्र मिश्रा निवासी ए 593/926 अली गांव दिल्ली
पंजीकृत अभियोग का विवरणमु0अ0सं0 116/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणः
1. कार टीयूवी 300 रजिस्ट्रेशन नम्बर एचआर 51बी 9412 2. एक पेटी में कुल 35 पव्वे अंग्रेजी लाइट ब्लू हरियाणा मार्का 3. 3 पेटी किंगफिशर बियर जिसमें 72 कैन किंगफिशर स्ट्रान्ग प्लेटिनम बियर
मीडिया सेलपुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा : पुलिस एनकाउन्टर में 65 हज़ार का ईनामी बदमाश ढेर , दो पुलिसकर्मी भी घायल
लूट की मोबाइल के साथ शातिर लुटेरे गिरफ्तार
कामांध पत्नी ने लिखी पति के कत्ल की खौफनाक साजिश, साजिश में सहयोगी बना अवैध सम्बन्ध वाला आशिक़
ईंटे में दबा मृत मिला लापता बच्चा
ज्वेलर को गोली मारकर बदमाशों ने की लूट, हालत नाजुक
चलती कार में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, सहपाठियों पर लगा आरोप , जांच में जुटी पुलिस
मारपीट व पैसा लेने के आरोप में दो सिपाही निलंबित
गांजे की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार 
पत्नियों के जेवरात बाजी पर लगाकर जुआ खेलने वाले तेरह गिरफ्तार
नाबालिक से रेप के प्रयास का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार
नाले में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
मुठभेड़ के बाद शातिर लूटेरे गिरफ्तार, लूट की बाईक व रकम बरामद
मर्डर में वांटेड ईनामी पुलिस एनकाउंटर में घायल
दो ऑडी कार में सवार होकर एलिवेटेड रोड पर स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कलयुगी बेटे ने माँ को मौत के घाट उतारा, भाइयों को किया घायल
साइबर अपराधियों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने का मामला, चीनी नागरिक सहित पांच गिरफ्तार