मरीजों का करें सम्मान, समाज की सेवा करना ही परम धर्म : पीके गुप्ता चांसलर शारदा यूनिवर्सिटी
- डेंटल के नए छात्रों को चिकित्सीय गुणों से रूबरू कराया
- अस्पताल के चेयरमैन ने बेहतर डॉक्टर बनने के गुर सिखाए
शारदा अस्पताल के स्कूल ऑफ डेंटल साइंस की ओर से कॉलेज के सभागार में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अस्पताल के चेयरमैन पीके गुप्ता ने पहले दिन छात्रों का स्वागत किया और उन्हें अच्छे चिकित्सीय गुणों से रूबरू कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर और अस्पताल के चेयरमैन पीके गुप्ता, प्रो चासंलर वाई के गुप्ता और डेंटल स्कूल के डीन डॉ एम सिद्धार्थ ने मां सरस्वती की मूर्ति के सामने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसमें 2021 बैच के डेंटल में नामांकन लेने वाले सभी 90 बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर पीके गुप्ता ने नए छात्रों को मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज देश में हर तीसरे व्यक्ति दंत रोग से पीडित है। ऐसे में दंत चिकित्सक की समाज के प्रति काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी छात्रों को सलाह दी कि वह अपने आप को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में विकसित करें एवं मरीजों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगने से की गई पढ़ाई कभी बेकार नहीं जाती है। उन्होंने इस पर बात पर जोर दिया कि मेडिकल पढ़ाई करने के बाद छात्रों का उद्देश्य व्यवसायिक गतिविधि चलाना नहीं होना चाहिए, बल्कि समाज की सेवा करना ही परम धर्म होना चाहिए।
इस मौके पर प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने नए छात्रों को फूल देकर स्वागत किया। उन्होंने निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को सामने देखकर काफी खुशी हो रही है। कोरोना महामारी की वजह से दो साल के दौरान बहुत चीजें रूटीन में नहीं हो पाईं। डेंटल कॉलेज के डीन एम सिद्धार्थ ने फैकल्टी के सदस्यों से छात्रों का परिचय कराया। इस अवसर पर अस्पताल के नामचीन डॉक्टर और गणमान्य लोग मौजूद रहे।