स्पा सेंटर में लगी आग, महिला सहित दो की मौत
नोएडा ।सेक्टर 53 के गिझोड गांव में आशीर्वाद काम्प्लेक्स में चल रहे जकोजी के नाम से स्पा सेंटर में अचानक आग लग गई। आग के समय एक महिला तथा एक पुरुष मौजूद थे। दोनों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर 24 के थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आशीर्वाद कॉन्पलेक्स सेक्टर 53 में स्पा सेंटर चलाया जा रहा था। जिसमें अचानक आग लग गई आग के समय मौजूद राधा चौहान (26 वर्ष )अरुण आनंद (35 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस ने और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है आग कैसे लगी पुलिस जांच कर रही है।
*उक्त के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत आर्शीवाद कॉम्पलेक्स में जैकुजी स्पा सेन्टर में साफ सफाई के दौरान शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी थी। दमकल की 03 गाडियों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है, स्पा सेन्टर की महिला मेनेजर व एक व्यक्ति अंकुश आनन्द पुत्र संजू आनन्द निवासी सेक्टर 135 की मृत्यु हो गयी है। थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस।*