आई ई सी के कुशाग्र को मिले 13 कंपनियों से जाब ऑफर
नॉलेज पार्क एक स्थित आई ई सी कॉलेज ऑफ इंजीनिरिंग एंड टैक्नोलॉजी के छात्र कुशाग्र पचौरी को 13 प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिल चुके हैं । संस्थान के प्लेसमैंट अधिकारी प्रोफेसर शरद माहेशवरी ने बताया कि वर्ष 2021 – 2022 में कोरोना के बिगडते हालातों के बावजूद भी 295 कंपनियों ने आई ई सी के छात्रों के लिये कैंपस प्लेसंमैंट तथा इंटर्नशीप के अवसर प्रदान किये । 415 से अधिक जॉब के आफर छात्रो को दिये गये । संस्थान के बीटेक के छात्र कुशाग्र को कोगनीजेंट, विप्रो, कोफोर्ज, एच सी एल, ड्ब्लू थ्री विला , बायजुस प्लेनेट स्पार्क, लिडो लर्निंग, गिरिकोन, सिगनीटी, एंफेसिस आदि ने जॉब आफर दिये । संस्थान के अधिकांश छात्र टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, विप्रो, कांगनीजेंट, बायजुस, असेंचर, एच सी एल, टेक महिंद्रा, आई बी एम , कोफोर्ज़ आदि कंपनियों द्वारा चयनित किये गये।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर भानु प्रताप सागर तथा प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि पढाई के साथ साथ संस्थान द्वारा छात्रो के लिये विभिन्न सर्टिफिकेशन कार्यक्रम तथा व्यक्तित्व विकास की कक्षाये प्रथम वर्ष से ही संचालित कर दी जाती हैं ताकि छात्रो के कॉलेज से कारपोरेट तक के सफर को आसान बनाया जा सके। उन्होने बताया कि गत तीन वर्षों में नौकरी के लिये योग्य छात्रों मे से 92.60 प्रतिशत छात्र संस्थान द्वारा कैंपस प्लेसमैंट के द्वारा रोजगार हासिल करने में सफल रहे। संस्थान के कुछ छात्रो ने अपने नायब स्टार्टअप भी शुरु किये जिसके लिये उनको उचित मार्गदर्शन तथा अन्य साधन भी संस्थान ने उपलब्ध करवाये हैं।
संस्थान के चेयरमैन डा. नवीन गुप्ता, निदेशक प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर, प्रो. सुनील कुमार, सीएफओ अभिजित जी ने कुशाग्र के साथ-साथ सभी नौकरी पाने वाले छात्रों को बधाई देकर भविष्य में नये कीर्तिमान बनाने के लिये प्रेरित किया।