GNIOT MBA INSTITUTE ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
देश आज 14 फरवरी 2022 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की तीसरी बरसी मना रहा है। इस मौके पर भयावह हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए GNIOT MBA INSTITUTE ने हमारे सेना नायकों की याद में दो मिनट का मौन रखा।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सबा खान, प्रमुख, कैरियर विकास केंद्र, जीएनआईओटी एमबीए इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया I
प्रोफेसर डॉ रुद्रेश पांडे, निदेशक जीएनआईओटी-एमबीए संस्थान ने छात्रों को संबोधित किया और पुलवामा हमले के इतिहास के बारे में जानकारी दी। आज ही के दिन अर्थात् 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों ने धोखे से विस्फोट कर हमारे देश के कई वीर सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था । वह मंजर बहुत ही भयानक था क्योंकि उस हमले में किसी बहन का भाई, किसी माँ का बेटा, किसी बेटी के सिर से पिता का साया एवं किसी बुजुर्ग के बुढ़ापे का सहारा छिन गया था इस अचानक हुए हमले से पुरा देश स्तब्ध रह गया था । पुलवामा हमले में शहीद हुए उन देश के वीर सपूतों को श्रध्दांजलि अर्पित करने हेतु विद्यार्थियों द्वारा श्रध्दांजलि अर्पित की गईI एमबीए के छात्रों ने दीया और मोमबत्तियां जलाकर और रंगोली बनाकर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन.
आप सभी का त्याग आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है.