गौतम बुध नगर में शांतिपूर्वक मतदान हुआ समाप्त सुरक्षा के लिए आए पुलिस कर्मचारी हुआ रवाना अपने घर
गौतम बुध नगर जिले में पहले चरण में वह मतदान समाप्त हो चुका है ग्रेटर नोएडा में कई भूत बने थे जिसमें मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर सी आर पी एफ आर एस और पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही थी। पोलिंग बूथों से अपनी ड्यूटी खत्म करके पुलिस कर्मचारी अपने अपने घर की ओर रवाना हो गए हैं। सुबह 8 बजे से शाम बजे तक पुलिस प्रशासन सीआरपीएफ के जवान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पोलिंग बूथों पर तैनात रहे थे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर नोएडा में विधानसभा में 57, दादरी में विधानसभा में 22 और जेवर में विधानसभा में 216 संवेदनशील बूथ बनाए थे।
मतदान के दौरान सुरक्षाकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर नजर रही। जिसमे 8 सुपर जोन, 26 जोन और 125 सेक्टरों में बांटा गया।
चुनाव कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। 8700 पुलिसकर्मी, 54 अर्धसैनिक बलों की कंपनी और 15 ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।