रामायण मेला समिति दंगल , दो दर्जन पहलवानों ने की जोरआजमाइश
ग्रेटर नोएडा: श्री रामायण मेला समिति जहांगीरपुर द्वारा आयोजित दंगल में दो दर्जन पहलवानों ने जोर आजमाइश की । इसमें दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों के पहलवानों ने भी भाग लिया ।
सबसे बड़ी कुश्ती 21, 000 रूपये की हरिओम त्रिवाया और गौरव रामगढ़ी के बीच बराबरी पर छूटी। अनवरगढ के पहलवान जावेद ने प्रमोद गाजियाबाद को पटकनी देकर 11 हज़ार की कुश्ती जीत ली। वहीं 51 सौ रुपये की दूसरी कुश्ती मुनिगढ़ी के पवन व सोनीपत के सुनील के बीच हुई। पवन ने सुनील सोनीपत को हराया। 31 सौ रुपये की कुश्ती अनवरगढ़ के पहलवान सद्दाम व उटरावली के इकवाल के बीच हुई। जिसमे कुश्ती बराबर रही। 11,00 रूपये की कुश्ती झुप्पा के हमवीर व कोशी त्रिव्या के बीच हुई। इसमे कोशी त्रिवया ने झप्पा के हमवीर को हराया।
वही महिला कुश्ती में अनुष्का पंडित सिकंदराबाद ने राखी जहांगीरपुर को हराकर एक प्लेट 501 रूपये का पुरस्कार जीता। इस दंगल के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, मास्टर श्योराज सिंह, संजय अग्रवाल आदि ने फीता काटकर दंगल का शुभारम्भ किया। इसके अलावा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सरल, योगेश शर्मा सरल, मूलचन्द शर्मा चैयरमेन, रोहित अग्रवाल, केशव मैथिल,मनोज कुमार सिंह,धीरज वशिष्ठ,डा0 गिरीश भट्ट मोनू शर्मा,धर्मवीर गहलौत, टेकचन्द शर्मा, अवधेश छौंकर, रिंकू शर्मा, प्रभात शर्मा, विनय शर्मा, संदीप भारद्वाज, अनुज शर्मा रेफरी सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे। — रिपोर्ट: विनय शर्मा