बसपा प्रत्याशी जेवर नरेन्द्र भाटी डाढ़ा ने किया कई गांवों में जनसम्पर्क, क्षेत्र की समस्या हल कराने का किया वादा
आज दिनांक 07 फरवरी 2022 को जेवर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी नरेन्द्र भाटी डाढा को कनारसी, रोनिजा, चक जलालाबाद,भाईपुर, फलैदा, रबूपुरा, उटरावाली, महमूदपुर जादों, दूबली, गाँव में जनसम्पर्क कार्यक्रम में लोगों का अपार समर्थन मिला। जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया साथ ही क्षेत्र कि समस्याओ को भी बताया जो वर्तमान सरकार ने अनसुनी कर दी हैं। क्षेत्र के युवा शक्ति ने जनसंपर्क मे बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान इनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र रन्हेरा, मुख्य सेक्टर प्रभारी बाबुराम गौतम सेक्टर,प्रभारी डां. लोकेन्द्र सिंह, दीपक थ्योरा, अमन ठाकुर,ठाकुर राधे भाटी, ठाकुर प्रताप फौजी, सतीश कनारसी, गुरु भाटी, विपिन कसाना, बाबु चंदेला आदि लोग मौजूद रहे।