बसपा प्रत्याशी ने लगाया अभद्रता करने का आरोप, पुलिस ने दो लोगो को लिया हिरासत में
बसपा प्रत्याशी ने लगाया अभद्रता करने का आरोप, पुलिस ने दो लोगो को लिया हिरासत में
बिलासपुर(ख़ालिद सैफी): जेवर विधानसभा 63 क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से एक दूसरे के विरोध में नारों ने तूल पकड़ लिया है। इन्हीं नारों के चक्कर में कई बार विवाद होने से बचा है। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर जादोंन गांव में देखने को मिला। बताया जाता है कि बसपा प्रत्याशी एडवोकेट नरेंद्र भाटी डाढा का काफिला चुनाव प्रचार करने के लिए महमदपुर जादौन गांव में घुसते ही कुछ युवकों ने एक प्रत्याशी के जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। और बसपा प्रत्याशी का विरोध करने लगे । बताया जाता है कि युवकों को ऐसा करने से मना करने पर अभद्रता पर उतारू हो गए । इसी बात को लेकर जमकर कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की जिसके बाद गुस्साए बसपा प्रत्याशी समर्थकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और ग्रामीणों व काफिले में शामिल लोगों में जमकर कहासुनी होनी शुरू हो गई। मामले की जानकारी रबूपुरा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया है। बसपा समर्थकों का कहना है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर उनके साथ जबरन अभद्रता की है। हाल ही में दनकौर कोतवाली क्षेत्र के डूंगरपुर रिलखा और रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के रोनिजा गांव में भी जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारों के चलते विवाद हो चुका है। रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी