आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी संजय चेची ने किया जनसंपर्क, मोहल्ला क्लिनिक का वादा, मिल रहा है जनसमर्थन
ग्रेटर नोएडा: आज आम आदमी पार्टी के दादरी प्रत्याशी संजय चेंची (तुगलपुर)ने कुलेसरा, हबीबपुर,मारकपुर और सूरजपुर में जन-सम्पर्क किया जन-सम्पर्क के दौरान संजय चेंची को लोगो का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है यहाँ पर संजय चेंची (तुगलपुर) में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप सब मुझे मौका देते है तो मैं आप लोगो के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनवाएंगे और कच्ची कॉलोनियों में सड़कें पक्की करवाएंगे। सीवर की समस्या का समाधान करवाएंगे।
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जय कृष्ण शुक्ल और प्रदेश महासचिव संजय पांडे ने भी कुलेसरा में लोगो से पार्टी के लिए वोट मांगे और संजय चेंची (तुगलपुर) को जिताने की अपील की।जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ, एस सी/एस टी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार और प्रकोष्ठों के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार एवं गुड्डू यादव,जीतू चौधरी ,विनोद नागर एवं कई पदाधिकारी और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।