संस्कार भारती गौतमबुद्ध नगर ईकाई का विस्तार,
ग्रेटर नोएडा : रविवार को संस्कार भारती गौतम बुद्ध नगर की वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष श्री विकास सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में विभाग संयोजक जय प्रकाश रावत, पूर्व विभाग संयोजक के.सी श्रीवास्तव मौजूद रहे।
इस दौरान गौतम बुद्ध नगर संस्कार भारती कमेटी का विस्तार किया गया। साथ ही किस प्रकार संस्कार भारती के द्वारा सभी कलाकार मिलकर अपनी कलाओं के माध्यम से कुछ ऐसे कार्यक्रम करें जिससे मतदान प्रतिशत बढ़े और एक अच्छी सरकार हमारे प्रदेश में बने ।
निम्न पदाधिकारियों को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया :-
1.जिला उपाध्यक्ष –
श्री अटल मुरादाबादी
श्री योगेंद्र साथी जी
2. जिला मंत्री :-
श्री सतीश दीक्षित
श्री सत्यमोहन सत्यम
3. *नृत्य कला विधा*
जिला संयोजक :
श्रीमती अनुराधा शर्मा
4. *लोक कला विधा*
जिला संयोजक
श्री नरेंद्र कुमार जी
. जिला सहसंयोजक:
सुश्री पूजा कुलश्रेष्ठ
5. *संगीत विधा*
जिला संयोजक –
श्री अतुल कुमार जी
जिला सह संयोजक
श्रीमती रक्षा त्रिपाठी
*चित्रकला विधा*
जिला संयोजक
श्री रविंद्र तोमर जी