UP ELECTION 2022: जातीय सियासी रंग गुर्जर बनाम ठाकुर में उलझता जेवर, निर्णायक हुए जाटव, जाट ,मुस्लिम और ब्राम्हण

ग्रेटर नोएडा: ठाकुर बाहुल्य गांव रोनिजा में आज गठबंधन प्रत्याशी अवतार भड़ाना का विरोध किया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले गुर्जर बाहुल्य कासना में भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक धीरेंद्र सिंह का विरोध किया गया था। गुर्जर बाहुल्य रिलखा, इमलिया में भी विरोध किया जा चुका है।

 

क्यों हो रहा है, गुर्जर बाहुल्य गांव में धीरेंद्र सिंह का विरोध?

जेवर विधानसभा से जुड़े हुए लोगों से जब संवाद किया तो लोगों का कहना है कि जेवर विधानसभा में हाल में हुए सम्राट मिहिर भोज प्रकरण का असर है, जिसमें गुर्जर समाज के कुछ लोगों का मानना है कि भाजपा के द्वारा हमारे समाज को अपमानित किया गया है, जिसके कारण भाजपा प्रत्याशी का अलग-अलग गांव में विरोध किया जा रहा है।

क्यों हो रहा है ,ठाकुर बाहुल्य गांव में अवतार सिंह भड़ाना का विरोध?

जेवर से जुड़े लोगों का मानना है कि जब भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह का गुर्जर बाहुल्य गांव में विरोध किया जा रहा है ,तब इसका कुछ गांव में प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है, इस प्रतिक्रिया के क्रम में रोनिजा गांव में अवतार सिंह भड़ाना जोकि गुर्जर समाज से आते हैं उनका विरोध किया गया है।

जातीय सियासी रंग में निर्णायक हुए जाटव, जाट ,मुस्लिम ब्राह्मण व अन्य

क्या है जाटवो का मिजाज?

जेवर से जुड़े हमारे संवाददाता के अनुसार जाटव बहुजन समाज पार्टी के पारंपरिक वोटर रहे हैं और मौजूदा स्थिति में भी 60 फ़ीसदी जाटव बहुजन समाज पार्टी के साथ जाता हुआ दिख रहा है शेष 40 फ़ीसदी वोटरों का झुकाव गठबंधन प्रत्याशी और भाजपा के प्रत्याशी और अन्य प्रत्याशियों के बीच भी देखने को मिल रहा है।

 

क्या है जाटों का मिजाज?

जेवर से जुड़े हमारे संवाददाता के अनुसार लगभग 70 फ़ीसदी जाट गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के साथ जाते हुए दिख रहे हैं, इसका मुख्य कारण है कि अवतार सिंह भड़ाना राष्ट्रीय लोक दल के चुनाव चिन्ह पर मैदान में है जिसके नेतृत्वकर्ता जयंत चौधरी हैं जिनका जाट समाज में मजबूत पकड़ माना जाता है। शेष 30 फ़ीसदी मतदाता में ज्यादातर का झुकाव भाजपा प्रत्याशी के तरफ देखने को मिल रहा है। कुछ अन्य दलों के प्रत्याशियों के तरफ भी लोगों का झुकाव है।

 

क्या है मुस्लिम मतदाताओं का मिजाज?

हमारे जेवर से जुड़े संवाददाता के अनुसार 60 फ़ीसदी मुस्लिम मतदाता गठबंधन प्रत्याशी के तरफ जाते हुए दिख रहे हैं, जबकि 10 से 20 फ़ीसदी मतदाता कांग्रेस के तरफ जाते हुए दिख रहे हैं, वहीं बसपा ,भाजपा और कुछ अन्य प्रत्याशियों के तरफ भी लोगों का झुकाव है।

 

क्या है ब्राह्मण मतदाताओं का मिजाज?

हमारे संवाददाता के अनुसार ब्राह्मण मतदाता पिछले कई चुनावों से भाजपा को वोट करते रहे हैं लेकिन वर्तमान चुनाव में समीकरण बदलता हुआ दिख रहा है ,जिसका मुख्य वजह बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा और वर्तमान विधायक धीरेंद्र सिंह के बीच आपसी खींचतान है। इस आपसी खींचतान के वजह से लगभग ज्यादातर ब्राह्मण मतदाता गठबंधन को समर्थन देने की बात कर रहे हैं। वहीं कम संख्या में मतदाताओं का रुझान भाजपा और अन्य दलों के प्रति भी दिख रहा है।

लोकसभा चुनाव 2019 में धीरेंद्र ने नहीं किया था खुलकर समर्थन 

ब्राह्मण समाज से जुड़े एक व्यक्ति ने हमसे बातचीत के दौरान दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2019 में धीरेंद्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में डॉ महेश शर्मा का खुलकर समर्थन नहीं किया था। जो ब्राह्मण समाज के विरोध का सबसे बड़ा वजह है ।

जेवर में अटकलों का बाजार गर्म

जेवर विधानसभा में सभी पक्ष अपने-अपने तरफ से समीकरण समझा रहे हैं। अपने समर्थकों को भरोसा दिला रहे हैं कि जीत हमारी हो रही है। आने वाले 10 मार्च को ही अब तय होगा कि कौन किसके साथ कितने मजबूती से खड़ा रहा।

यह भी देखे:-

धान की पराली जलाने के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Covid 19 Vaccination Drive: भाजपा के सांसदों और मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में टीका लगवाने का नि...
काबुल पर कब्जे के बाद पहली बार चीन ने तालिबान से साधा कूटनीतिक संपर्क, चीनी विदेश मंत्री बोले- जारी ...
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित विकसित भारत युवा संसद महोत्सव में युवाओं को संबोधित किया
नोएडा पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए दो लुटेरे 
डीजीपी ने लगाए कोतवाली में पौधे
नशीला लड्डू खिलाकर ईरिक्शा और नगदी चोरी
महिला उन्नति संस्थान ने मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस, महिला उन्नति अवार्ड से सम्मानित हुई समाज की ...
गौतमबुद्धनगर में गजेंद्र मावी बने जिलाध्यक्ष, मनोज गुप्ता फिर नोएडा महानगर अध्यक्ष बने
समसारा विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया
जिला गौतमबुद्ध नगर में CONTAINMENT ZONE की नई सूची जारी
हर घर तिरंगा अभियान : महिला शक्ति सामाजिक समिति अध्यक्ष साधना सिन्हा ने 250 झंडा का किया वितरण
व्यापारी के मुंशी ने रची थी करोडों के लूट की झूठी साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश
आसमान में उड़ान की विजय गाथा, भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की कहानी
एमआरएफ सेंटर पर ग्रेनो प्राधिकरण ने लगाया 5 लाख का जुर्माना
पंचशील ग्रीन नवरात्रा सेवक दल की मुहीम "हर भुखे को खाना खिलाओ" को मिली प्रशंसा