UP ELECTION 2022 को लेकर डीएम सुहास एलवाई की प्रेस कॉन्फ्रेंस , कहा जैसे त्यौहार के लिए घर को तैयार किया जाता है, वैसे होंगे मॉडल बूथ
गौतम बुद्ध नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा है कि आगामी 10 फरवरी को होने वाले मतदान को गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन चुनाव त्योहार के रूप में मना रहा है। इसके लिए जनपद में 245 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। जिनमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन होगा, तथा वेटिंग रूम की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि मॉडल पोलिंग बूथ को फूल तथा गुब्बारे लगाकर उसे इस तरह से सजाया जाएगा, जैसे त्यौहार के लिए घर को तैयार किया जाता है।
उन्होंने बताया कि लोगों से अपील किया कि वे पोलिंग के समय अगर भीड़ ज्यादा है, तो वेटिंग एरिया में जाकर आराम करें। उन्होंने कहा कि वेटिंग रूम में म्यूजिक सिस्टम, चाय-पानी आदि की भी व्यवस्था की जाएगी, तथा वहां पर लोग सेल्फी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार वोट देने वाले नौजवानों तथा 80 वर्ष से ऊपर के लोगों द्वारा जब मतदान किया जाएगा, उसके बाद उन्हें धन्यवाद कार्ड दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे घर से निकल कर भारी संख्या में मतदान करे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि 45 से 50 फ़ीसदी की जगह इस बार जनपद गौतम बुद्ध नगर में 90 फीसदी मतदान हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है, तथा जनपद गौतम बुद्ध नगर में सबसे ज्यादा कोरोना रोधी टीका लगा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को रोकने के लिए पोलिंग बूथ पर सभी उपाय किए गए हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए जनपद में अलग से 5 मतदान केंद्र बनाया गया है। बताया कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो कोरोना संक्रमण के बचाव के उपाय करते हुए उसे अंतिम समय में मतदान करने के लिए बुलाया जाएगा।