चुनाव में धन दुरपयोग रोकने के लिए लगी स्टेटिक टीम ने लाखों रूपये की रकम बरामद की
ग्रेटर नोएडा : आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा चुनाव में धन का दुरुपयोग रोकने के लिए बनाई गई स्टेटिक टीम ने बीती रात को थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 50 के पास से एक टियागो कार में रखी 6,50,000 रूपए की रकम बरामद की है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि स्टेटिक टीम के प्रभारी किताब सिंह तथा थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे थे। तभी एक टियागो कार में सवार होकर सुबोध कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति आए। उन्होंने बताया कि उनकी कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें 6,50,000 रूपए की रकम मिली है। उन्होंने बताया कि सुबोध कुमार पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास से बरामद रकम के बारे में वह उचित जानकारी नहीं दे पाए। रकम को सीज कर लिया गया है।