रायन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
ग्रेटर नोएडा : रायन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन ने ७३ वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मातृभूमि के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा कसुमरा जी ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शरुआत की , उसके उपरान्त उन्होंने ध्वजारोहण किया तथा सभी ने राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम लॉर्ड्स प्रेयर, पवित्र बाइबल और देश तथा देशवासियों के लिए एक विशेष प्रार्थना को पढ़ने के साथ शुरू हुआ।
विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा वर्चुअल असेंबली में अलग अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । सभी छात्रों को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेशनल वॉर मेमोरियल के बारे में बताया गया, छात्रों ने आत्म निर्भर भारत से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया तथा वीर गाथा कार्यक्रम के अंतर्गत भारत भूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों और वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवार्ड्स) विजेताओं के बारे में चलचित्र द्वारा बताया गया ।
मोंटेसरी के नन्हे मुन्हे छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति की गयी कक्षा १-२ के छोटे छोटे छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों का रोल प्ले करके उन्हें श्रदांजलि दी , साथ ही देशभक्ति कविताएं और नृत्य प्रस्तुति से सभा में आये मुख्य अतिथि विंग कमांडर एस के शर्मा सहित सभी का मन मोह लिया , मुख्य अतिथि ने छोटे छोटे बच्चों द्वारा भव्य कार्यक्रम देख कर अभिभूत हो उठे
कक्षा ३-५ के प्रतिभावान छात्रों ने भी स्वंतंत्रता सेनानियों का रोल प्ले किया तथा देशभक्ति गान आदि से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
कक्षा ६-८ के प्रकृष्ट छात्रों ने देशभक्ति गायन , नृत्य और वाद्य यन्त्र बजाकर कार्यक्रम को भव्य बनाया जिसे देख कर सभा में आये मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार सिंह सेकंड इन कमांड १६५ बटालियन बी एस एफ ने भूरी भूरी प्रशंषा कर उनका उत्साहवर्धन किया.
कक्षा ९-१२ के छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, क्विज प्रस्तुत किये तथा हिंदी कविता पाठ के विजेताओं द्वारा देशभक्ति कविता वाचन और रि . ब्रिगेडियर वी पी सिंह जी की मौजूदगी और उनके द्वारा साझा किये शब्दों ने गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बना दिया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा कसुमरा जी ने अतिथि और सभा का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानाचार्या महोदया ने छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की और उन्हें हमारे देश की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और कहा की हमें हमारे सैनिकों पर गर्व होना चाहिए जो हमारी मातृभूमि और हमारी रक्षा करते हैं। शिक्षकों द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गीत गाकर किया गया।