बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले एक गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, समाचार पत्र छापने वाली एक कंपनी से चोरी किया गया सामान, तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है।
थाना ईकोटेक -3 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर हबीबपुर गांव के पास से बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी करने की फिराक में घूम रहे मोहम्मद चांद, अब्दुल ,अजीम, आजाद व शाहिद नामक 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस कंपनी से चोरी किए गए अखबार छापने वाली सिल्वर सीट की 28 प्लेट, इलेक्ट्रॉनिक्स पीस, पैनल के 7 पीस, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, बैटरी आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी करते हैं।