जेवर में बसपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढ़ा ने जनसंपर्क कर,किया चहुमुखी विकास का वायदा
जेवर में बसपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढ़ा ने जनसंपर्क कर,किया चहुमुखी विकास का वायदा
ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को जेवर विधानसभा के बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र भाटी ने विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा कर दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया और घर घर जाकर 10 फरवरी को बसपा पार्टी के लिए वोट की अपील की। जनसंपर्क कार्यक्रम में जेवर विधानसभा के सिरसा मांछीपुर, रामपुर बांगर, करौली, जेवर खांदर, गोविंदगढ़, कानिगढ़ी, कल्लूगढ़ी, भगवन्तपुर, समसमनगर, पूरन नगर, झुप्पा (बड़ा), छोटा झुप्पा, छातंगा खुर्द, छातंगा कला, मेहंदीपुर आदि दर्जनों गाँवो में जनसम्पर्क किया।इस जन सम्पर्क कार्यक्रम में ग्रामीणों का अपार समर्थन मिला। जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया साथ ही क्षेत्र कि समस्याओ को भी बताया जो वर्तमान सरकार ने अनसुनी कर दी हैं। क्षेत्र के युवा शक्ति ने जनसंपर्क मे बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ सेक्टर प्रभारी डां. लोकेन्द्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र रन्हेरा, परिक्षित नागर, योगेश चौरौली, समयवीर फौजी, सतीश कनारसी, मोहित महेश आकाश सोनू शाहिद अखलाक साहू शिवम मुनेश सुबोध सविंदर नेताजी संत वीर भाटी आदेश शर्मा मुकुल शर्मा परविंदर जाट रोहित जाट लाखन चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे