विधायक बना तो युवा अधिवक्ताओं को सरकार से चैंबर दिलाने में करूंगा सहयोग- राजकुमार भाटी

  • सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अधिवक्ताओं ने किया सपा प्रत्याशी का पगड़ी पहनाकर स्वागत
  • जरूरत पड़ी तो अथॉरिटी से चैंबरों के लिए जमीन अलॉट कराने में भी की जाएगी मदद

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने मंगलवार को सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट समेत देवला, भूड़ा, ककरेट, शाहबेरी, चिपियाना और गुलिस्तां गांव में चुनावी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कोर्ट परिसर में चैंबर-चैंबर जाकर अपने अधिवक्ता साथियों से वोट की अपील की। वहीं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सैकडों अधिवक्ता के साथ बार रूम में राजकुमार भाटी का पगड़ी एवं फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया और चुनाव में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर राजकुमार भाटी ने कहा कि वो स्वयं अधिवक्ता हैं और बार एसोसिएशन के सदस्य हैं। जिसके चलते वो स्वयं अधिवक्ताओं की समस्याओं को भलीभांती जानते और समझते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे युवा अधिवक्ता साथियों की सबसे बड़ी समस्या चैंबरों की है। लेकिन मेरा अपने युवा अधिवक्ता साथियों से वायदा है कि उन्होंने मुझे विधानसभा में पहुंचने का मौका दिया तो सरकार से उन्हें चैंबर दिलाने में हर संभव प्रयास करुंगा। वहीं यदि जमीन की आवश्यकता पड़ी तो अथॉरिटी से जमीन अलॉट करने में भी मदद करुंगा।

वहीं उन्होंने देवला व चिपियना की विभिन्न कॉलोनियों में लोगों से वोट मांगे और कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार ने इन कॉलोनियों के ऊपर अवैध होने कलंक लगाया है। जिसके चलते इन तमाम कॉलोनियों का विकास नहीं हो पा रहा है। यदि सपा की सरकार आई तो इन कॉलोनियों पर लगे अवैध होने के कलंक को धोकर इन्हें 6 माह के अंदर नियमित कराने का काम करुंगा।

इस अवसर पर कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील भाटी, सचिव सुनील नागर, पूर्व अध्यक्ष रामशरण नागर, संजय भाटी, इंद्रवीर भाटी, प्रमेंद्र भाटी, आलोक शर्मा, प्रमोद शर्मा, विपिन भाटी, महेश भाटी समेत अन्य गांवों में अक्षय चौधरी, महेश भाटी, मिंटि खारी, नवीन भाटी, जगत खारी, चौधरी पंजाब खारी, चौधरी धर्मवीर खारी, चौधरी वेदराम खारी, विजयपाल भाटी ,देवेंद्र भाटी, धर्मपाल प्रधान, अरविंद चौधरी, सुमित पंडित आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

इक्कीस गांवों के ब्राह्मणों ने बसपा प्रत्याशी का समर्थन दिया
यमुना प्राधिकरण आगरा में करा रहा है गौशाला का निर्माण, मथुरा में भी बनेगा गौशाला
समसारा विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय रोल बॉल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले में किया भव्य स्वागत
योगी कैबिनेट ने दी नई स्थानांतरण नीति 2024-25 को मंजूरी
बच्चे का आधार कार्ड घर बैठे बनवा सकते हैं, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
सपाईयो ने पुण्यतिथि पर याद किये जनेश्वर मिश्र
एससीओ में बोले मोदी: अफगानिस्तान में हाल का घटनाक्रम बड़ी चुनौती ,कट्टरता दुनिया के लिए बड़ी मुसीबत
आजादी की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : साइकिल पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित हैकथॉन में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ने किया शानदार प्रदर्शन
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
भाजयुमो 27 दिसंबर को कराएगी अटल भाषण प्रतियोगिता
हर घर के आँगन की मिट्टी से नई दिल्ली में कर्तव्य पथ के पास बनेगा अमृत गार्डन।
बवेरियन संसद में संदीप मारवाह सम्मानित
यमुना प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल सागर ने टॉय पार्क क्लस्टर में फैक्टरी निर्माण कार्यों का किया शिलान...