UPDATE: ग्रेटर नोएडा : पुलिस एकाउंटर में 50 हज़ार का ईनामी बदमाश ढेर, तीन बदमाश फरार
ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र के चाई – 4 में में पुलिस एनकाउंटर में 50 हज़ार का इनामी बदमाश ढेर हो गया। बदमाश की पहचान सुमित गुर्जर निवासी बिलेनी चिरचिटा बागपत के रूप में हुई है। एसएसपी लव कुमार ने बताया पुलिस को बदमाशों के मूवमेंट की सुचना मिली थी। जिसके बाद कसना पुलिस, एंटी एक्सटॉर्शन टीम और सेक्टर 58 पुलिस ने स्विफ्ट पर सवार बदमाशों को एटीएस गोल चक्कर के समीप चाई- 4 के पास घेरा। पुलिस टीम पर फायरिंग कर बदमाश भागने लगे तो जावाभि कार्यवाही करते हुए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। जिसमे सुमित गुर्जर को 3-4 गोली लगी। वहीँ 3 बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इधर अस्पताल ले जाते वक्त रस्ते में सुमित की मौत हो गयी। एसएसपी ने बताया बदमाशों की गोली लगने से परिचौक के चौकी इंचार्ज सतीश भी घायल हुए हैं।
एसएसपी ने बताया मारा गया बदमाश सुमित गुर्जर 20 सितंबर को ईकोटेक – 3 के खेड़ा चौगान पुर में शराब कैश वैन लूट हत्या में शामिल था। इस मामले उसपर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। मौके से पुलिस ने पिस्टल और 20 सितम्बर को कैश वैन लूट के दौरान गार्ड से लूटा गया 315 बोर का राइफल, स्विफ्ट कार बरामद किया है ।
देखे वीडियो , पुलिस इनकाउंटर में 50 हज़ार का ईनामी बदमाश सुमित गुर्जर ढेर , मौके से एसएसपी लव कुमार कामीडिया को दिया गया बयान।