चुनाव के मद्देनजर पुलिस की नज़र माफ़ियाओं व हिस्ट्रीशीटरों के घर पर, पुलिस ने की चेकिंग
नोएडा। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने यहां के विभिन्न माफियाओं तथा हिस्ट्रीशीटरो के घरों पर दबिश दी है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी, ऋषि पाल व जोगिंदर जुगला आदि के घरों पर जाकर पुलिस ने बीती रात को चेकिंग की। उन्होंने बताया कि ये अपराधी जेल में बंद होते हुए भी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, इस आशंका के मद्देनजर इनके घरों पर चेकिंग की गई, तथा लोगों से अपील किया गया कि वे इन अपराधियों से संबंधित कोई भी जानकारी हो पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से अपील किया गया की वे निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले तथा ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
🟥🟦🟥🟦
*आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों व हिस्ट्रीशीटर की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुये कार्यवाही की जा रही है।*
🟥🟦🟥🟦
*आज दिनांक 31/01/2022 को आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों व माफियाओं/हिस्ट्रीशीटर की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुये कार्यवाही की जा रही है जिसके अंतर्गत डीसीपी ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा द्वारा अर्द्ध सैनिक बलों के साथ माफिया/हिस्टीशीटर सुंदर भाटी, ऋषिपाल व जोगिंदर जुगला आदि अपराधियों द्वारा चुनाव के समय किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिये इनके घरों पर चैकिंग की गयी। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने व ऐसे व्यक्ति जो चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी कर सकते है उनकी जानकारी देने के लिए भी कहा गया।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।*