लग्जरी वाहन चोरी करने वाले पहुंचे हवालात
नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने बीती रात को लग्जरी वाहन चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की 3 कार, एक मोटरसाइकिल तथा कारों व मोटरसाइकिल के इंजन आदि बरामद किया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर शाहिद पुत्र वहीद तथा शेर सिंह पुत्र जसवंत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उनके 3 साथी सानू ,कासिम तथा मुजाहिद फरार हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर दो सैंटरो कार, एक आई-10 कार, एक मोटरसाइकिल तथा कई कारों के इंजन, टायर, सीएनजी सिलेंडर, रिम, बंपर आदि बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग वाहन चोरी करने के बाद उन्हें काटकर कबाड़ी को बेच देते थे।