कांग्रेस प्रत्याशी दादरी दीपक भाटी चोटीवाला ने किया जनसंपर्क, किसानों व युवाओं के लिए किए ये वायदे
आज दिनांक 30/01/2022 को दीपक भाटी चोटीवाला ने ग्रेटर नोएडा के कई गांवों में जाकर डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने किसानों और युवाओ को लेकर कई बड़े वायदे किए।
इस दौरान दीपक भाटी चोटीवाला ने वैदपुरा, पाली, चिटहैरा, मायचा, भोगपुर, मथुरापुर, लुहारली, इरोस संपूर्णा आदि समस्त गांवों में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगों से जन आशीर्वाद प्राप्त किया।
जनसम्पर्क के दौरान चुनावी बैठकों को सम्बोधित करते हुए दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि व्यवस्था बदली जाए। जो हमारा हक है उसे मांगने की जरूरत ना पड़े। वह हमे बिना मांगे ही मिलना चाहिए। लेकिन हमे नही मिलता है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए जनता को दर-दर भटकना पड़ता है।
दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि मे प्रतिज्ञा लेता हूँ कि क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को उनकी जमीन पर लगी फैक्टरियों में 50% रोजगार आरक्षित करूंगा। वृध्दावस्था व विधवा पेंशन, 5 हजार रुपए तक बेरोजगारी भत्ता, भूमिहीन परिवारों को स्थानीय प्राधिकरण से आवासीय भूमि पट्टे और किसानो के आबादी, 10 प्रतिशत प्लॉट और फ्री होल्ड आबादी आदि का समाधान करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि यह सब कार्य प्राथमिकता के साथ कराऊंगा।
ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा, पाली और चिटहैरा सहित अन्य सभी गांव में युवाओं और बुजुर्ग ने दीपक भाटी चोटीवाला का माला तथा पगड़ी बांध कर जोरदार स्वागत किया। और सैकड़ों युवाओं ने दीपक भाटी चोटीवाला के समर्थन मे सचिन पायलट और दीपक भाटी जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ ही नारे लगाएं कि युवाओं ने ठाना है दीपक भाटी चोटीवाला को जिताना है। जनसम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से चुनाव प्रचार के दौरान दिनेश शर्मा, जितेंद्र चौधरी, पुरुषोत्तम नागर, राम भरोसे शर्मा, अरुण नागर, संदीप भाटी, लाला गुज्जर, भगवती शर्मा,धर्म सिंह बाल्मीकि, सतपाल भाटी,दिनेश बजती,कपिल भाटी, सुमित भाटी, दीपक पँवार, नेहा खान, शुभम सिंह सहित अन्य कार्य कर्ताओं ने दीपक भाटी चोटीवाला के लिए समर्थन मांगा।